badshahcric

OPD Full Form In Hindi | OPD Full Form Kya Hai

गर किसी को सर्दी, जुकाम, बुखार और कोई और अन्य रोग लग जाते है तो वो तुरंत हॉस्पिटल चला जाता है और अपना इलाज OPD में करवाता है ,अगर आप कभी अपना इलाज करवाने जाते है तो सबसे पहेले आपको OPD में जाना होगा,अगर आपका इलाज OPD में नहीं होता है तो दुसरे डिपार्टमेंट में आपको भेज दिया जाता है,लगभग सभी हॉस्पिटल में OPD होता है और बहुत से कम लोगो को पता होता है की OPD Full Form क्या है,OPD क्या होती है तो आईये जानते है OPD के बारे में बिस्तर से ।

OPD Full Form

ओपीडी की फुल फॉर्म क्या होती है (Full Form of OPD) ?

OPD का फुल फॉर्म Outpatient Department कहा जाता है अगर बात करे हिंदी में तो इससे बाह्य रोगी विभाग कहा जाता है,यह एक अस्पताल का विभाग होता है,जब रोगी सबसे पहेली वार अस्पताल में जाता  है तो उससे सबसे पहेले Outpatient Department (OPD) में लेकर जाया जाता हैं ।

O-OUT
P-PATIENT
D-DEPARTMENT

OPD को अस्पताल के ग्राउंड फ्लोर पर बनाया जाता है ताकि मरीज को अपना इलाज करवाने में आसानी हो ,OPD  को बहुत से भागो में बाटा गया है जैसे की न्यूरोलॉजी विभाग, हड्डी रोग विभाग, स्त्री रोग विभाग, सामान्य चिकित्सा विभाग आदि एहा पर मरीज को चेकउप किया जाता है और मेडिसिन दी जाती है और अगर मरीज की ज्यादा तबीयत ख़राब होती है तो उससे वार्ड में या फिर ICU में शिफ्ट केर दिया जाता है । मुख्य रूप से देखा जाए तो यह अस्पताल का वह विभाग होता है, जहां किसी भी रोगियों को चिकित्सीय परामर्श और अन्य सेवाए आसानी से प्राप्त हो जाती हैं ।

अस्पताल में दो तरह के मरीज होते है एक Outpatient  और Inpatient .

  • Outpatient :- ऐसे मरीज जिनका उपचार अस्पताल में भर्ती होने के बिना ही किया जा सकता है उनको Outpatient कहते है मतलब इस तरह के मरीज का इलाज OPD में किया जाता है और मेडिसिन दी जाती है और कुछ दिन के बाद दुबरा से बुला लिया जाता है, इस प्रकार के मरीजो की देखभाल,उपचार,जांच,परीक्षण आदि OPD में किया जाता हैं ।
  • Inpatient :- ऐसे मरीज जिनका उपचार एक या उससे अधिक दिनों के लिए किया जाता है,जिनको अस्पताल में एडमिट किया जाता है येसे मरीज को Inpatient कहा जाता हैं ।

OPD की Services

  • Consultation Chambers :- यह Outpatient Department (OPD) का भाग होता है जहाँ पर मरीजों को चिकित्सा, सर्जिकल, आहार विज्ञान और विशेषज्ञों द्वारा राय दी जाती है।
  • Examination Rooms :- यह Outpatient Department (OPD) का भाग होता है जहाँ पर मरीजों की जाँच की जाती है. इसमें मरीज़ों की बीमारी का पता लगाया जाता हैं ।
  • Diagnostics :- Diagnostics Department में Radiology, Pathology, Microbiology और अन्य Clinical Services का सैम्पल जमा किया जाता है ।
  • Pharmacy :- यह Outpatient Department (OPD) का भाग होता है जहाँ  रोगियों को Medicine दी जाती हैं ।

Out Patient Department (OPD) के विभिन्न भाग

  • Orthopaedics & Joint Replacement Surgery
  • Cardio Thoracic Surgery
  • ENT
  • Gastroenterology & HepatologyInternal Medicine
  • General & Laparoscopy Surgery
  • Neurosurgery
  • Nephrology & Renal Transplant Surgery
  • Skin and Venereology
  • Gynaecology
  • Pathology
  • Dental
  • Pediatrics
  • Uro surgery
  • Eye
  • Tuberculosis

ओपीडी (OPD) और आईपीडी (IPD) में क्या अंतर है ?

OPDIPD
Outpatient Department(OPD) विभाग में, आपके शरीर की पूरी तरह से doctor द्वारा जांच की जाती है और बीमारी के अनुसार मेडिसिन दी जाती हैं ।Inpatient Department(IPD) विभाग होता है, इस विभाग में उन लोगों को रखा जाता है जिनको काफी गंभीर समस्या होती है और इस विभाग में रोगियों को कुछ दिनों के लिए रखा जाता हैं ।
OPD का फुल फॉर्म बाह्य रोगी विभाग (Outpatient Department) होता हैं ।IPD का फुल फॉर्म रोगी विभाग (Inpatient Department) होता हैं ।
स्वास्थ्य समस्याएं वाले लोगों लोग जो उपचार के लिए अस्पताल जाते हैं, लेकिन उन्हें भर्ती होने की आवश्यकता नहीं है या उन्हें अस्पताल में रहने की भी जरूरत नहीं होती है वे OPD में जाते हैं ।IPD में वे मरीज़ जाते है, जिन्हें गंभीर चिकित्सा समस्याओं के कारण भर्ती होना पड़ता है, और अस्पताल में रहना पड़ता हैं ।

OPD से क्या फायदे होते है ?

OPD Full Form

Outpatient Department(OPD) बहुत से प्रकार के लाभ होते हैं जिनमें से कुछ प्रमुख लाभ इस प्रकार से हैं :-

  • OPD में कम खर्च में बीमारी का निदान हो जाता हैं ।
  • OPD में मामूली प्रकार की शल्य चिकित्सायें पूर्ण रूप से सही होती हैं ।
  • OPD में  मेडिकल, पैरा मेडिकल, नर्सिंग स्टॉफ तथा आने वालें सभी चिकित्सकों को एक प्रशिक्षण का आधार प्रदान करता हैं ।
  • OPD में चिकित्सा इतिहास और अनुसंधान का एक डेटाबेस प्रदान करता हैं ।
  • OPD में छुआछूत से होने वाले रोगों की निगरानी तथा उसके नियंत्रण पर भी ध्यान दिया जाता हैं ।
  • इन सब के अलावा भी OPD में बहुत सी सुविदा पर्दान की जाती हैं ।

ये भी पढ़े :-

ओपीडी(OPD) कितना महत्वपूर्ण है ?

OPD मरीजो के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण साबित  होता है और जब कोई मरीज OPD में जाता है तो उसकी हालत देखने के बाद ही डिसीजन  लिया जाता है की मरीज को मेडिसिन देकर घर भेजना है या फिर एडमिट करना है,अगर मरीज ज्यादा सीरियस  है तो उससे हस्पताल में भर्ती केर लिया जाता है ताकि उसका आगे इलाज हो सके।

Betwinner

किसी भी हस्पताल में OPD  की बहुत महत्वपूर्ण भूमिका होती है,जिन मरीजो की हालत नाजुक नहीं होती है वो मरीज अपना इलाज OPD में करवाने के बाद घर जा सकते हैं ।

OPD के लिए Registration

OPD में अपना इलाज करवाने के लिए आप दो तरीके से Registration करवा सकते है जो इस प्रकार  है  :-

  1. Online Registration
  2. Offline Registration

Online Registration Process

बड़े बड़े हस्पताल में आपको Offline Registration करवान काफी मुस्किल होता है क्योंकि वहां पर बहुत भीड़ होती है और आपको बड़ी लाइन में लग कर Registration करवाना पड़ता है और इसमें सारा दिन लग जाता और आपका नंबर भी नहीं आता हैं ।

इन सभी कठिनाइयों  से बचने के लिए Online Registration करवा सकते है इसमें आपको जिस भी हस्पताल में अपना इलाज करवाना है उस हस्पताल की वेबसाइट पर जा कर आपको Online Appointment लेनी पड़ती है इसके लिए आपको कुछ शुल्क भरना होता है और आपको Online Appointment मिल जाती हैं ।

इसके बाद आपको Appointment रसीद निकाल के जिस भी डॉक्टर से आपने Appointment ली है उससे मिल सकते है और अपना इलाज करवा सकते हैं ।

Offline Registration Process

इस प्रोसेस में आपको जिस भी हस्पताल में अपना इलाज करवाना है उस हस्पताल के काउंटर पर जा कर लाइन  में लगना पड़ता है जब आपका नंबर आता है तब कुछ शुल्क देकर Registration करवा सकते है और डॉक्टर से मिल के अपना इलाज करवा सकते हैं ।

OPD से कुछ सम्बंधित Full Form

  • OPD-Ocean Physics Department
  • OPD-Once Per Day
  • OPD-Office of Public Defense
  • OPD-Over Pressure Device
  • OPD-Overfill Protection Device
  • OPD-Optical Path Difference
  • OPD-Original Pack Dispensing

Frequently Asked Questions

Q : OPD का फुल फॉर्म क्या है ?

Ans : OPD का फुल फॉर्म Outpatient Department कहा जाता हैं ।

Q : ओपीडी (OPD) में रोगियों के कितने प्रकार होते है ?

Ans : सामान्यतः ओपीडी (OPD) में दो प्रकार के रोगी आते है जैसे की Outpatient और Inpatient.

Q : OPD को हिंदी में क्या कहा जाता है ?

Ans : OPD को हिंदी में बाह्य रोगी विभाग कहा जाता हैं ।

Q : IPD का फुल फॉर्म क्या है ?

Ans : IPD का फुल फॉर्म  Inpatient Department होता हैं ।

Q : OPD के विभाग कौन से होते है ?

Ans : OPD में सामान्यतःचिकित्सा,शल्य,व्याधिकी (पैथॉलोजी),स्त्रीरोग,विकलांग (ऑर्थोपीडिक),शलाक्य (इयर-नोज़-थ्रोट),नेत्र,दंत,क्षयरोग,चर्म और रतिजरोग,बालरोग (पीडियेट्रिक्स) और,आपत्ति अनुविभाग होते है ।

OPD Full Form In Hindi | OPD Full Form Kya Hai – Video

Conclusion

मुझे उम्मीद है की आपको OPD की फुल फॉर्म और OPD क्या है के बारे में जानकारी मिल गयी होगी और अगर आपको यह पोस्ट पसंद आई तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करे,अगर आपके मन में कोई भी सवाल है तो आप अपने सवाल को कमेन्ट केर सकते है और मैं  जरुर से जवाब देने की कोसिस करूँगा ।

Naresh Kumar
Naresh Kumarhttps://howgyan.com
इनका नाम नरेश कुमार है और यह इस ब्लॉग के Founder है । वोह एक Professional Blogger हैं जो SEO, Technology, Internet से जुड़ी विषय में रुचि रखते है । इनको 2 वर्ष से अधिक SEO का अनुभव है और 4 वर्ष से भी अधिक समय से कंटेंट राइटिंग कर रहे है। इनके द्वारा लिखा गया कंटेंट आपको कैसा लगा, कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। आप इनसे नीचे दिए सोशल मीडिया हैंडल पर जरूर जुड़े।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here