अगर KGF की Full Form की बात करे तो इसे Kolar Gold Fields कहा जाता है और हिंदी में इसकी फुल फॉर्म कोलार सोने के खेत है,KGF Full Form खान भारत के कर्नाटक के कोलार जिले में बांगरपेट तालुक में स्थित एक सोने निकालने की माइन है,जहां से सोने को खनन किया जाता है,KGF खान की लगात बढने और उत्पादन कम होने के कारन इससे सन 2001 में बंद केर दिया गया था।
यह अतीत में सोने के लिए एक प्रसिद्ध स्थल था और दुनिया की दूसरी सबसे गहरी सोने की खान थी,आपको बता दू की कन्नड़ भाषा की ब्लॉकबस्टर फिल्म K.G.F: अध्याय 1 इस्सी खान पर अदारित है । इसके बारे में 20 दिसंबर 2018 में बॉक्स ऑफिस पर लॉन्च हुई फिल्म K.G.F: अध्याय 1 ने कमाई के मामले में तहलका मचा दिया था ।
KGF की फुल फॉर्म
अब बात करते है KGF की फुल फॉर्म के बारे में तो इसकी फुल फॉर्म Kolar Gold Field हैं ।
K- Kolar
G- Gold
F- Fields
अगर हिंदी में KGF की फुल फॉर्म की बात करे तो इससे कोलार सोने के खेत यानि सोना निकालने वाली खदान कहा जाता है,पहेले इसके बारे में बहुत ही कम लोगो को पता था,लेकिन बाद में ये बहुत प्रसिद्ध हो गया और दुनिया की दूसरी सबसे गहरी खान हैं ।
KGF खदान कहां पर स्थित है
KGF कर्नाटक राज्य के कोलर जिले में स्थित है,KGF खदान कोलर जिले से लगभग 30 किलोमीटर की दुरी पर है और अगर बेंगलुरु से इसकी दुरी देखि जाये तो ये 100 किलोमीटर की होती है,एक समय था जब सोने की खुदाई के लिए सबसे बड़ी जगह में से एक था पर लगत बड़ने और सोने का उत्पादन कम होने के कारण इसे बंद कर दिया गया था ।
KGF से सोना निकालने की प्रक्रिया अंग्रेजों के समय सन 1900 से ही चल रही थी,KGF में सोना निकालते वक्त वहां पर तापमान बहुत ज्यादा होता था और यहाँ पर बहुत से हादसे होते रहते थे,अंग्रेजों ने KGF खदान से बहुत से पैसे कमाए थे और बाद में जब भारत आजाद हुआ तो यह भारत सरकार के पास आ गया और सन 2001 में कम उत्पादन होने के कारन भारत सरकार ने इसे बंद कर दिया था,अभी देखा जाए तो KGF के खदान भूमि-गत जल से भरे हुए हैं।
KGF का इतिहास
KGF कर्नाटक में एक प्रसिद्ध नाम है,कई वर्षों पहले यह सोने के लिए अत्यधिक प्रसिद्ध स्थल माना जाता था,और इस स्थल को देश विदेशों में भी खूब चर्चा की जाती थी और यह विश्व की दूसरी सबसे गहरी सोने की खदान है,इसके आस पास के क्षेत्र में मौसम सदा अच्छा बना रहता था,इसलिए अंग्रेज यहाँ पर रहना पसंद करते थे ,यहाँ पर ब्रिटिश आबादी बहुत अधिक थी इसलिए इसे “लिटिल इंग्लैंड” के रूप में भी जाना जाता था ।
सन 1885 में यहाँ पर ब्रिटिश कर्मचारियों के लिए एक गोल्फ कोर्स का निर्माण किया गया था वर्तमान समय में यह भारतीय गोल्फ संघ के तहत पंजीकृत किया गया है ।
ये भी पढ़े :-
- गूगल मेरा नाम क्या है – Google Mera Naam Kya Hai
- Saving Account और Current Account में क्या अंतर है ?
- HSC (एचएससी) का फुल फॉर्म क्या है ?
- एटीएम का फुल फॉर्म क्या है ? ATM Ka Full Form Kya Hai ?
- गूगल मेरा नाम क्या है ? – Google Mera Naam Kya Hai
- OPD Full Form In Hindi – ओ. पी. डी. क्या होता है ?
KGF खदान को बंध करने कारण
इस खदान को भारत सरकार ने सन 2001 में बंद कर दिया था ,इस खदान को बंद करने के पीछे बहुत से कारण है ,इस खदान को चलाने की लागत बहुत ज्यादा होती थी और सोना का उत्पादन बहुत कम होता था,इस खदान में गहराई अधिक होने की कारण सोना निकालना जोखिम भरा होता था ।
KGF के बारे में रोचक तथ्य
- भगवान शिव जी का प्रसिद्ध मंदिर कोटिलिंगेश्वर(KGF ) से 5 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है ।
- दुनिया की सबसे लंबी यात्री रेल “स्वर्ण एक्सप्रेस” को KGF से बैंगलोर तक शुरू किया गया था ।
- भारत के राष्ट्रीय खनन संस्थान का मुख्य कार्यालय भी KGF में स्थित किया गया है ।
- दुनिया में पहली बार ब्रह्मांडीय किरण न्यूट्रिनो बातचीत 1965 में KGF में हुई। यह भारत,जापान और ब्रिटेन की संयुक्त परियोजना थी।
- सिलिकोसिस जो कि फेफड़ों की बीमारियां है जो आम तौर पर खनन के कारण उत्पन्न होने वाली धूल से होती है जो पहली बार KGF में देखी गई थी।
- KGF को बिजली प्रदान करने के लिए शिवाना समुद्र में भारत में पहला पन बिजली संयंत्र बनाया गया था ।
KGF फिल्म की कहानी
K.G.F. अध्याय 1 एक कन्नड़ भाषा की एक्शन फिल्म है,जिसे प्रशांत नील जी ने डायरेक्ट किया था और यह फिल्म 2018 में रिलीज हुई थी और इस फिल्म ने सिनेमा जगत में तहलका मचा दिया और ये फिल्म का पहेला भाग होने के बावजूद लोगो ने काफी पसंद किया था और उम्मीद है की दूसरा अध्याय भी जल्द आयगा ,यह फिल्म अपने डायलॉग तथा एक्टर के एक्टिंग की वजह से काफी लोकप्रिय हुई है ।
KGF संक्षिप्त रूप के अन्य फुल फॉर्म
Category | Full Form |
Foundations | Krishi Gobeshona Foundation |
Airport Codes | Karaganda, Kazakstan |
Food & Nutrition | Kids Gourmet Food |
Kolar Gold Fields | Kolar Gold Fields |
Regional | Kolar Gold Fields |
Physiology | Kelowna Gospel Fellowship |
Unit Measures | Kilogram Feet |
General | Kredi Garanti Fonu |
General | Kelowna Gospel Fellowship |
Nazi Regime | KriegsGeFangene (Prisoner of war) |
Food & Nutrition | Kids Gourmet Food |
London Stock Exchange | Kingfisher |
General | Known Good Fiber |
Frequently Asked Questions |
Ans : KGF की फुल फॉर्म के बारे में तो इसकी फुल फॉर्म Kolar Gold Field हैं ।
Ans : KGF कर्नाटक राज्य के कोलर जिले में स्थित है,KGF खदान कोलर जिले से लगभग 30 किलोमीटर की दुरी पर है और अगर बेंगलुरु से इसकी दुरी देखि जाये तो ये 100 किलोमीटर की होती है ।
Ans : इस खदान को चलाने की लागत बहुत ज्यादा होती थी और सोना का उत्पादन बहुत कम होता था,इसलिए इससे सन 2001 को बंद केर दिया था ।
Ans : हिंदी में इसकी फुल फॉर्म कोलार सोने के खेत है ।
KGF का फुल फॉर्म क्या है | KGF Full Form Kya Hai – Video
CONCLUSION
तो आपको पता चल गया होगा की KGF का मतलब क्या होता है और इसकी फुल फॉर्म क्या होती है अगर आपको इसके बारे में सब कुछ पता चल गया होगा तो इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर करे अगर फिर भी कोई सवाल है तो आप हमें कमेंट कर सकते है ।