badshahcric

NOC Full Form in Hindi | एनओसी (NOC) का फुल फॉर्म

पने कई बार NOC के बारे में सुना या फिर पढ़ा होगा,जब भी आप कोई भी सरकारी जॉब के लिए अप्लाई करते है तो आपसे NOC Full Form फॉर्म फिल करवाया जाता है और कई बार आपसे NOC सर्टिफिकेट की माग करते है । तो यह NOC क्या होता है और NOC की Full Form क्या होती है तो आपको इस पोस्ट पर NOC पर सभी जानकारी मीलेगी ।

NOC Full Form in Hindi

NOC का फुल फॉर्म

NOC का full form No Objection Certificate है । हिंदी में NOC का फुल फॉर्म अनापत्ति प्रमाण पत्र होता है । NOC किसी भी संगठन, एजेंसी, संस्थान या, कुछ मामलों में, एक व्यक्ति द्वारा जारी कानूनी प्रमाण पत्र है,जो यह कहता है कि उन्हें दस्तावेज़ में वर्णित विवरणों से कोई आपत्ति नहीं है ।

N-No

O-Objection

C-Certificate

NOC क्या है

noc kya hai

अगर NOC का पूरा नाम की बात करे तो इसका पूरा नाम अनापत्ति प्रमाण पत्र होता है,यह एक प्रकार का कानूनी प्रमाणपत्र या दस्तावेज़ है,यह किसी संगठन, संस्थान, एजेंसी, कर्मचारी, मकान मालिक, किरायेदार या किसी भी विशेष कार्य के लिए किसी व्यक्ति के द्वारा जारी किया गया एक प्रमाण पत्र होता है ।

अगर आप कही निजी या फिर गवर्नमेंट सेक्टर में जॉब करते है,और वह जॉब झोड्कर कही और अप्लाई करते है तो पहले आपको जहा जॉब करते है, वहां से अनापत्ति प्रमाण पत्र लेना पड़ता है ।

कई लोग किराये से सम्बंधित कार्य के लिए भी इसका इस्तमाल करते है ऐसे में इसका इस्तेमाल अधिकांश उस वक्त किया जाता है जब कोई व्यक्ति किराये का घर छोड़ रहा है ऐसे में वह अनापत्ति प्रमाण पत्र बना सकता है इससे वह कानूनी तौर पर शबित कर सकता है की उस व्यक्ति ने मकान मालिक को किराए आदि के पुरे पैसे दे दिए है व उसके पर मालिक का किसी प्रकार का कोई बकाया नहीं है ।

यदि कोई कर्मचारी पर्यटन या छुट्टी के लिए किसी अन्य देश का दौरा करना चाहता है, तो वह परेशानी मुक्त यात्रा करने के लिए कंपनी से वीजा के लिए NOC प्राप्त कर सकता है ।

अगर कोई किसी प्रकार की शॉप या फिर व्यापर शुरू करना चाहता है, तो उसको ग्रामपंचायत, नगरपालिका से NOC  लेना पड़ता है ।

यदि आप अपने छत पर किसी टेलीकॉम कंपनी का टावर लगाना चाहते है तो आपके अपने आस पड़ोस  में रहने वाले लोग को आपत्ति भी हो सकता है, इसीलिए आपको NOC की आवश्यकता पड़ती है यदि कोई भी व्यक्ति आपके ऊपर केस करता है तो आपके पास एक मजबूत सबूत रहता है ।

अगर अपने किसी भी बैंक से लोन लिया है तो लोन की समाप्ति पर आपको बैंक से NOC लेना बहुत जरुरी होता है ताकि बैंक बाद में यह ना बोल दे की आपका कोई बकाया रह गया है ।

ये भी पढ़े :-

NOC के लाभ

  • इसका उपयोग मुकदमों, शिक्षा, व्यापार, आव्रजन और कई अन्य कारणों के लिए भी किया जा सकता है जो जिम्मेदार Party द्वारा प्रक्रिया में किसी भी शिकायत को बेअसर कर सकते हैं ।
  • NOC  एक कानूनी दस्तावेज है जो दर्शाता है कि एक व्यक्ति, संगठन, एजेंसी या संस्थान दस्तावेज़ में बताई गई जानकारी का जवाब नहीं देता है ।

NOC  बनाने का उद्देश्य

noc full form

आप NOC सर्टिफिकेट कई उद्देश्य से बनवा सकते है जैसे किसी Passport Employment,Bike, Car, Visa या school के लिए भी ले सकते है ।

NOC सर्टिफिकेट का इस्तेमाल जरूरत पड़ने पर कानून की अदालत या उसके खिलाफ कर सकते है,NOC  प्रमाण पत्र में आमतौर पर शामिल पार्टियों के बुनियादी विवरण को दर्शाता है ।

आप कोई पुराना वाहन खरीदते है तो ऐसे में आपको NOC की जरुरत होती है,इससे यह पता चल जाता है की वो पुराना वाहन किसका है और उसका मालिक कौन है,उस वाहन पर किसी भी बैंक आदि का पैसा तो बकाया नहीं है या लोन आदि है या नहीं आदि से जुडी जानकारी NOC के माध्यम से प्राप्त की जाती है ।

NOC संक्षिप्त रूप के अन्य फुल फॉर्म

  • Next Origin Cancelled
  • Nigeria Olympic Committee
  • Night Of Cats
  • No Observed Cone
  • No One Cares
  • National Occupational Code
  • National Olympic Committee
  • Network Of Centers
  • Network Operating Center
  • Network Operation Centre
  • Network Operations Center
  • Non-Objective Certificate
  • Non-Official Cover
  • Northern Old Carrier
  • Non-Operational Cell
  • Non-Overhead Cam
  • Normally Open Contact
  • North Of Copenhagen
  • North Oil Company
  • Not Otherwise Classed
  • Notice Of Compliance
  • Notice Of Coverage
  • Notification Of Change

Frequently Asked Questions

Q : NOC का फुल फॉर्म क्या है ?

Ans : NOC का Full Form No Objection Certificate है ।

Q : NOC का क्या मतलब है ?

Ans : NOC एक क़ानूनी (Legal) प्रमाण पत्र होता है, जो किसी संगठन, संस्थान, एजेंसी, कर्मचारी, मकान मालिक, किरायेदार या किसी विशेष मामलों में किसी व्यक्ति द्वारा जारी किया जाता है ।

Q : NOC को हिंदी में फुल फॉर्म क्या है ?

Ans :हिंदी में NOC का फुल फॉर्म अनापत्ति प्रमाण पत्र होता है ।

Q : NOC बनाने का मुख्य उद्देश्य क्या है ?

Ans :NOC सर्टिफिकेट किस उद्देश्य से बनवाया जा सकता है, तो इसके कई उद्देश्य  है,जिसकी वजह से आप NOC बनवा सकते है,जैसे किसी Bike, Car, Visa, Passport Employment या school के लिए भी बनवा सकते है ।

Q : NOC कब तक के लिए मान्य है?

Ans :कोई भी NOC मुख्य रूप से 90 दिन के लिए मान्य होती है ।

NOC Full Form in Hindi | एनओसी (NOC) का फुल फॉर्म – Video

CONCLUSION

मुझे उम्मीद है की आपको NOC सर्टिफिकेट के बारे में जानकारी मिल गयी होगी और आपको पता चल गया होगा की NOC की Full Form क्या है इसका क्या इस्तेमाल होता है अगर फिर भी आपके मन में कोई सवाल है तो आप हमें कमेन्ट सेक्शन में पूछ सकते है मैं जरुर से जवाब दूंगा और आपको यह पोस्ट पसंद आया तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करे ।

Naresh Kumar
Naresh Kumarhttps://howgyan.com
इनका नाम नरेश कुमार है और यह इस ब्लॉग के Founder है । वोह एक Professional Blogger हैं जो SEO, Technology, Internet से जुड़ी विषय में रुचि रखते है । इनको 2 वर्ष से अधिक SEO का अनुभव है और 4 वर्ष से भी अधिक समय से कंटेंट राइटिंग कर रहे है। इनके द्वारा लिखा गया कंटेंट आपको कैसा लगा, कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। आप इनसे नीचे दिए सोशल मीडिया हैंडल पर जरूर जुड़े।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here